...जब `दबंग` अंदाज में बुलेट की सवारी कर मंडप पर पहुंची दुल्हन, देखने वालों की उमड़ी भीड़
Jan 05, 2019, 15:40 PM IST
पुणे के औंध तहसील के केडगांव की एक बेटी ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसे देख आप कहेंगे कि यह किसी फिल्म का सीन है. किसान की इस बेटी का सपना था कि वह बुलेट की सवारी कर अपनी शादी के लिए मंडप में जाए जिस उसके पिता ने पूरा कर दिखाया है. जानकारी के मुताबिक यह दुल्हन कई किलोमीटर तक बुलेट पर सफर करके मंडप तक पहुंची. इसके पीछे फूलों से सजी गाड़ी चल रही थी जिसमें दूल्हा और उसके परिजन सवार थे. देखें वीडियो...