Viral Video: अपनी ही शादी में दुल्हन ने बजाया जबरदस्त `ढोल`, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल
इस दुल्हन का ढोल बजाते हुए ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल दुल्हन इसलिए ढोल बजा रही है क्योंकि इस दुल्हन के पिता चेंडा मास्टर हैं और लड़की अपने पिता को चेंडा बजाकर सम्मान देती नजर आ रही है. देखिए ये वीडियो.