BREAKING NEWS: Amritsar के Kassowal में Pakistan की बड़ी साजिश नाकाम, Drone और 1KG हेरोइन जब्त
Jan 03, 2023, 11:00 AM IST
अजनाला के अंतर्गत आते गांव कस्सोवाल से बीएसएफ ने एक ड्रोन व 1 किलोग्राम हेरोइन की खेप को जब्त किया है। बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार गांव कस्सोवाला में 31 दिसंबर की रात ड्रोन मूवमेंट देखी गई थी और जवानों ने फायरिंग भी की थी।