Budget 2023: बजट पेश करते हुए Nirmala Sitharaman ने कहा, `किसानों को Digital Training मिलेगी`
Feb 01, 2023, 13:25 PM IST
Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साल 2023 का बजट पेश कर रहीं हैं। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि , 'किसानों को Digital Training मिलेगी' . सुनिए निर्मला सीतारमण का हिंदी में पूरा भाषण।