Budget 2023: आर्थिक बजट में रियायतों को लेकर Shipra Walia बोलीं, `हर सेक्टर को मिलेंगी ही मिलेंगी`
Feb 01, 2023, 10:51 AM IST
आज सुबह 11 बजे निर्मला सीतारमण द्वारा साल 2023 का बजट पेश किया जाएगा। इस बजट से पहले ज़ी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में CA व लॉयर शिप्रा वालिया ने बड़ी बात की। बजट में रियायतों को लेकर सवाल पर बोलीं कि, 'ये पोस्ट पैडेमिक और प्री इलेक्शन बजट है। रियायतें तो मिलेंगी ही मिलेंगी। '