Budget 2023: बजट को लेकर SP नेता Ghanshyam Tiwari का बड़ा हमला बोले, `ग्रामीणों के लिए प्रावधान नहीं`
Feb 01, 2023, 19:22 PM IST
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पांचवीं बार बजट पेश किया। इस बजट में इनकम टैक्स से भारी छूट मिली। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के नेता घनश्याम तिवारी बोले कि, 'इस बजट का ढांचा पूर्व बजट की तरह। पुरानी स्कीम से लोगों को क्या लाभ हुआ आपने घोषित नहीं किया। इस बजट में ग्रामीण परिवेश का प्रावधान नहीं'.'