मेरी सरकार ने उन लोगों का भी ख्याल रखा जो अब तक विकास से कोसों दूर थे, बजट सत्र में बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
Draupdi Murmu on budget 2024: बजट सत्र 2024 शुरू हो चुका है. जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संबोधन करते हुए कहा कि मेरी सरकार ने उन लोगों का भी ख्याल रखा है जो अब तक विकास से कोसों दूर थे. पिछले 10 साल में हजारों आदिवासी गांवों में पहली बार बिजली और सड़क कनेक्टिविटी पहुंची. लाखों आदिवासी परिवारों को अब पाइपलाइनों के माध्यम से साफ पानी मिलना शुरू हो गया है.एक विशेष अभियान के तहत, मेरी सरकार हजारों आदिवासी बहुल गांवों में 4जी इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचा रही है. साथ ही आदिवासी परिवारों में कई पीढ़ियां सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित हैं. पहली बार इसके लिए एक राष्ट्रीय मिशन शुरू किया गया है. इसके तहत अब तक करीब 1.40 करोड़ लोगों का चेकअप हो चुका है.