मिजोरम में बर्मी सेना का विमान हुआ क्रैश, 6 लोग घायल; लैडिंग के वक्त हुआ हादसा
Burmese Army Plane Crash: मिजोरम के लेंगपुई हवाई अड्डे पर बर्मी सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से छह लोग घायल हो गए. विमान में पायलट के साथ 14 लोग सवार थे. घायलों को लेंगपुई अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्लेन क्रैश किस वजह से हुआ अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.