Umesh Pal Hatyakand पर Anil Rajbhar का बड़ा बयान, `आरोपियों को पाताल से भी खोजकर लाएगी यूपी पुलिस`
Mar 14, 2023, 09:12 AM IST
प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड मामले में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का बड़ा बयान सामने आया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि, 'आरोपियों को पाताल से भी खोजकर लाएगी यूपी पुलिस।'. इस रिपोर्ट में आगे देखें दिन की 100 बड़ी हेडलाइंस।