जिनपिंग करने गए समाधान, फंस गया ताइवान !
Mar 23, 2023, 00:00 AM IST
चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग रूस के 3 दिवसीय दौरे पर गए थे. जिनपिंग गए तो शांति का प्रस्ताव लेकर थे. लेकिन, पश्चिमी देशों ने चीन के इस प्लान को खारिज कर दिया. वहीं ताइवान में खतरे की घंटी बज़ गई है. ताइवान में यूक्रेन जैसा युद्ध शुरू हो सकता है.