Captain Shiva Chauhan Story: Siachen पर तैनात देश की पहली Army Officer कैप्टन शिवा चौहान
Jan 09, 2023, 14:05 PM IST
-30 से -40 डिग्री सेल्सियस, शरीर को गलाकर रख देने वाले तापमान के बीच सेना की कमान संभालने वाली पहली महिला सैन्य अधिकारी बन गई हैं Captain Shiva Chauhan. राजस्थान की रहने वाली कैप्टन शिवा चौहान का नाम आज दुनिया से सबसे ऊंचे स्थान पर पहुंच गया है