टैक्स देने वालों को राहत लेकिन बड़ा बदलाव!
Feb 01, 2023, 23:24 PM IST
ब अगर आपकी कमाई 7 लाख या उससे कम है तो कोई टैक्स नहीं देना होगा. पहले 6 tax slab हुआ करते थे जो अब घाटा कर 5 कर दिए गए हैं. नौ लाख रुपये तक की कमाई पर जहां अभी तक 60 हज़ार रूपए income tax देना होता था वहीं अब इसे 25 percent घटाकर 45 हज़ार किया गया है. 15 लाख आय वालों को 30 percent tax देना होता था लेकिन अब उन्हें सिर्फ 10 percent tax देना होगा. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने टैक्सपेयर्स पर अनुपालन को बोझ कम किया है.