CBI Raid on Manish Sisodia: ठेकों पर AAP-BJP में `ठन` गई!
Aug 19, 2022, 23:44 PM IST
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की छापेमारी के बाद BJP और AAP एक बार फिर से आमने-सामने है. बीजेपी बार-बार आम आदमी पार्टी से ये सवाल कर रही है कि अगर उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है तो फिर जांच से डर किस बात का और अगर दिल्ली सरकार की एक्साइज पॉलिसी इतनी सही थी तो फिर उसे वापस क्यों लिया गया.