J&K SI recruitment scam मामले में CBI की देशभर में 33 जगहों पर रेड
Sep 13, 2022, 12:42 PM IST
CBI आज जम्मू-कश्मीर पुलिस भर्ती घोटाला मामले में देशभर में 33 जगहों पर छापेमारी कर रही है. ये छापेमारी J&K SSB के अध्यक्ष खालिद जहांगीर और कंट्रोलर अशोक कुमार समेत दूसरे आरोपियों के यहां चल रही है.