West Bengal: शाहजहां शेख को लेने पहुंच गई CBI
Mar 05, 2024, 22:42 PM IST
शाहजहां शेख को लेने पहुंच गई CBI की टीम. कलकत्ता हाई कोर्ट ने दिया था आदेश. संदेशखाली केस में ममता सरकार को हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. जिसके बाद ममता सरकार ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया. संदेशखाली के मामले में न्याजत और बनगांव पुलिस स्टेशन के 3 मामले में कोलकाता हाई कोर्ट का CBI जांच का आदेश .