CBI Raid on Manish Sisodia: शराब घोटाले में CBI की FIR में मनीष सिसोदिया का नाम
Aug 19, 2022, 23:50 PM IST
शराब घोटाले में सीबीआई द्वारा FIR दर्ज की गई है. Zee News के पास उस FIR की एक्सक्लूसिव कॉपी है. FIR में मनीष सिसोदिया का नाम है और साथ ही कई आरोप इस कॉपी में है. इस वक्त भी मनीष सिसोदिया के घर CBI की रेड चल रही है.