Kerala News: 5 RSS नेता को Y कैटेगरी की सुरक्षा - सूत्र
Oct 01, 2022, 14:54 PM IST
सूत्रों के हवाले से एक बहुत बड़ी खबर आ रही है. केरल में पांच RSS नेता को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. सूत्रों के मुताबिक इन नेताओं के नाम PFI के हिट लिस्ट में थे,जिस कारण गृह मंत्रालय ने Y कैटेगरी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया है