रांची: चंपई सोरेन कैबिनेट का हुआ विस्तार, शपथ के बाद दीपक बिरुआ ने मीडिया से की बातचीत
झारखंड में आखिरकार इतनी राजनीति के बाद सीएम चंपई सोरेन (Champai Soren) के कैबिनेट का विस्तार हो गया है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हटते ही रातों रात चंपई सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री भी बन गए और साथ ही 15 दिनों के भीतर कैबिनेट भी विस्तार कर लिया. आज 16 परवरी को 9 विधायकों ने शपथ लिया है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की अगुवाई में सभी ने शपथ ग्रहण किया. इन 9 मंत्रियों की लिस्ट में रामेश्वर उरांव, बैद्यनाथ राम, दीपक बिरुआ, बन्ना गुप्ता, बादल, मिथिलेश कुमार ठाकुर, बसंत सोरेन, हफीजुल हसन और बेबी देवी शामिल हैं. ऐसे में शपथ ग्रहण के बाद दीपक बिरुआ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, वह उसे पूरा करेंगे