Cheetah Is Back In India : चीतों की 1 महीने तक पार्क में होगी मॉनिटरिंग
Sep 17, 2022, 16:57 PM IST
भारत में 70 साल बाद चीतों की पुनर्स्थापना की जा रही है. चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया. चीतों की 1 महीने तक पार्क में मॉनिटरिंग होगी. चीतों के गले पर ट्रैकिंग के लिए कॉलर GPS लगाया गया है.