Chenab Railway Bridge: केंद्र ने दिया जम्मू-कश्मीर को बड़ा तोहफा, चिनाब ब्रिज से हैरान पाकिस्तान ?
Mar 26, 2023, 18:47 PM IST
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को बड़ा तोहफा दिया है. अब भारतीय रेल कश्मीर तक चलेगी. चिनाब ब्रिज भारत का पहला केबल रेलवे स्टे ब्रिज बना है. चीन और पाकिस्तान का गुरूर तोड़ने के लिए यह ब्रिज अब तैयार हो चुका है.