Gameover: स्टिंग में खुलासे के बाद बुरे घिरे चेतन शर्मा, BCCI के पूर्व उपध्यक्ष का बयान आया सामने
Feb 16, 2023, 11:02 AM IST
Zee News Sting Operation: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा मंगलवार को Zee News के स्टिंग ऑपरेशन में चयन मसलों से जुड़े मामलों का कथित तौर पर खुलासा करने के कारण विवाद में फंस गए. बीसीसीआई ने हाल में चेतन को दूसरी बार चयन समिति का अध्यक्ष बनाया था.