Rahul Gandhi Disqualified Updates: Bhupesh Baghel ने कहा - `राहुल को डराने की कोशिश हो रही है`
Mar 24, 2023, 22:24 PM IST
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि तानाशाह का सबसे बड़ा डर होता है कि उससे लोग डरना बंद न कर दें. उन्होंने कहा कि यहीं जनता की अदालत में मिलेंगे. जनता होगी, जननेता होगा.