Gandhi Statue Chicken Controversy: गांधी प्रतिमा के नीचे चिकन पार्टी?
Jul 29, 2022, 14:52 PM IST
विपक्ष के निलंबित सांसदों के धरने पर केन्द्र ने निशाना साधा है. प्रहलाद जोशी ने कहा कि धरने के नाम पर चिकन खाया जा रहा है ये महान हस्तियों का अपमान है. दरअसल आरोप है कि धरने के दौरान संसद परिसर में मौजूद गांधी प्रतिमा के नीचे चिकन खाया गया.