Video: शायराना अंदाज में फेक न्यूज पर बोले इलेक्शन कमिश्नर Rajiv Kumar, लोगों को किया सतर्क
Lok Sabha Election 2024: सोशल मीडिया पर फेक न्यूज किस तरह से फैलती हैं इस पर चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने बेहद ही शायराना अंदाज में कुछ लाइनें कहीं हैं. लाइनें हैं...झूठ के बाजार में रौनक तो बहुत है गोया बुलबुले जैसी तुरंत ही फट जाती है. पकड़ भी लोगे तो क्या हासिल होगा सिवाए धोखे के. चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर रहे हैं.