सुन रहे थे हजारों लोग, अचानक बोले CM Yogi, `शांत हुई गर्मी`
Apr 24, 2023, 18:57 PM IST
यूपी के शामली में निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान सीएम योगी ने किसी का साफ-साफ नाम तो नहीं लिया लेकिन गर्मी शांत वाला बयान दिया है. खास बात ये है कि विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी ने शामली में ही अपराधियों की गर्मी शांत करने वाला बयान दिया था.