China Covid-19 Cases: चीन में लौट आए `लॉकडाउन` के दिन!
Nov 24, 2022, 12:11 PM IST
चीन में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. चीन में महामारी के शुरू होने के बाद से कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड उछाल आया है.चीन में बुधवार को 31,454 नए मामले सामने आए थे, जिसमें से 27,517 में कोई लक्षण नहीं थे.