China India Relation: भारत ने बनाया चौतरफा दबाव, तब LAC से पीछे हटा चीन
Sep 11, 2022, 15:17 PM IST
चीन के सुर में बदलाव आने की एक बड़ी वजह भारत की स्वतंत्र विदेश नीति है. चीन जानता है कि भारत को दबाया नहीं जा सकता लेकिन अगर उसने हिंदुस्तान को दुश्मन बनाया तो फिर भारत अमेरिका के साथ जा सकता है. इसके अलावा चीन के पीछे हटने की एक बड़ी वजह शी जिनपिंग की तीसरी बार ताजपोशी है.