`वशीकरण के फॉर्मूले` पर काम कर रहा है चीन, सीधा दुश्मन के दिमाग पर करेगा वार
Jul 18, 2022, 15:30 PM IST
पूर्वी लद्दाख में सीमा पर जारी गतिरोध के बीच भारत और चीन के बीच सैन्य स्तर की 16वें दौर की बातचीत हो रही है..))बातचीत से ठीक एक दिन पहले चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने शिनजिंयांग का दौरा किया... और यहां गलवान में 2020 में हुई झड़प के दौरान घायल हुए कमांडर को हीरो रिजेमेंटर कमांडर से सम्मानित किया..सवाल उठ रहे हैं कि गलवान के ज़ीरो को बातचीत से ठीक पहले सम्मानित करने के पीछे मंशा क्या है?..