चीन ने अचानक नेपाल से वापस बुलाई अपनी राजदूत, भारत की बड़ी जीत
Nov 27, 2022, 18:33 PM IST
चीन ने नेपाल में अपनी विवादित महिला राजदूत हाओ यांकी की छुट्टी कर दी है। हाओ यांकी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एक ऐसी वुल्फ वॉरियर थीं जिन्होंने अपने खूबसूरत चेहरे का इस्तेमाल नेपाल में ड्रैगन की जड़ों को जमाने में किया। यही नहीं चीनी राजदूत हाओ यांकी ने केपी शर्मा ओली के प्रधानमंत्री रहने के दौरान उन्हें एक तरीके से उन्हें अपने वश में कर लिया था और इशारों पर नचाना शुरू कर दिया था