Garud Commando News: LAC पर चीन की अकड़ तोड़ेगा `गरुड़`! चीनी सेना का सबसे खतरनाक कमांडो से सामना
Dec 22, 2022, 12:03 PM IST
गलवान और तवांग हमले के बाद भारतीय सेना ने चीनी सेना के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए LAC पर गरुड़ कमांडो तैनात कर दिए हैं। गरुड़ की तैनाती में चीन की चालबाजी पर पैनी नजर रखी जाएगी। देखें क्यों खास हैं गरुड़ कमांडो।