बिहार के बांके छोरे पर आया चीनी लड़की का दिल
Dec 14, 2023, 11:52 AM IST
लड़के से शादी करने के लिए चीन से भारत आई लड़की. जैसा की आप वीडियो में देख सकते हैं कि पूरे हिंदू रिवाजों के साथ दोनों की शादी की जा रही है, लड़के का नाम राजीव (Rajeev) है जो की बिहार के खगड़िया जिले का रहने वाला है. लड़की का नाम लुई डेन (Lui Den) है जो की चीन से भारत अपने प्रेमी से शादी करने पहुंची है, दोनों की शादी की चर्चा हर जगह हो रही है. देखें ये वायरल वीडियो...