अलग थलग पड़ गए चिराग पासवान के चाचा पशुपति
सौम्या त्रिपाठी Tue, 19 Mar 2024-9:30 pm,
बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर NDA से कौन-कहां से लड़ेगा. यह तय हो गया है.रामविलास पासवान के निधन के बाद एलजेपी में टूट पड़ गई. एक गुट चिराग पासवान ने बना लिया तो दूसरा गुट उनके चाचा पशुपति पारस का बना.लेकिन सीट शेयरिंग के तहत, चाचा पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं दी गई है. माना जा रहा है कि ये सारा खेल एक सीट पर लड़ने की जिद के कारण बिगड़ गया. इस दौरान पटना में राष्ट्रीय लोजपा के ऑफिस में कई बैठक की गई. जिसमें कोई बड़ा नेता शामिल नहीं हुआ.जिसके बाद पशुपति पारस वापस पटना लौटे.