`मेरे पिता रामविलास पासवान जी की कर्मभूमि से मैं लडूंगा चुनाव`, हाजीपुर सीट से चिराग पासवान के नाम पर लगी मोहर
Chirag Paswan : चिराग पासवान एनडीए की तरफ से हाजीपुर की सीट पर चुनाव लड़ेंगे. चिराग पासवान ने कहा कि हम मिलकर जीतेंगे. सीटों पर नामों की चर्चा चल रही है अगले 2 से 4 दिन में पांचों सीटों के प्रत्याशियों के नाम की सूचि बन जाएगी. हाजीपुर मेरे पिता राम विलास पासवान जी की कर्मभूमि से वहां से एनडीए के प्रत्याशी लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास के उम्मिदवार के रूप में मैं खुद स्वयं होऊंगा. ऐसा कहते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान के नाम के नारे लगाए. फिर बोले चुनौतियों से मैं कभी नहीं घबराया हूं. फैसला अंत में चाचा जी को ही लेना है.