कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी.. जिंदगी के बाद भी, PM के तीखे तंज
LIC का एक फेमस लाइन हैं जिंदगी के साथ भी.. जिंदगी के बाद भी... लोकिन अब इस लाइन को पीएम मोदी ने कांग्रेस के लिए इस्तेमाल किया है. आखिर क्यों.. आईए जानते हैं.. पीएम ने कांग्रेस के लिए एक नारा तैयार किया है जिसे उन्होंने अपनी रैली में कहा- कांग्रेस की लूट जिन्दगी के साथ भी, जिन्दगी के बाद भी है. उन्होंने कहा कांग्रेस देश का एक्सरे कराएंगे कि किसके पास कितनी संपत्ति है और वह आपसे छीन कर वो अपने चाहते वोट बैंक को दे देंगे...