लड़कियों ने वोट की जगह दिया `Kiss`, जानें अनसुने किस्से
फिल्मी सितारों के लिए जनता के बीच अलग ही क्रेज है. यहीं वजह है कि अक्सर राजनीतिक पार्टियां स्टार्स को टिकट देती रही हैं. अगर आज भी अपने आस पास नजर घूमाकर देखेंगे तो कई एक्टर और एक्ट्रेस आपको राजनीति में मिल जाएंगी. खैर, आज से 40 साल पहले चलते हैं. वक्त था 1984 का लोकसभा चुनाव, जगह थी इलाहाबाद और चुनाव लड़ रहे थे महानायक अमिताभ बच्चन. विस्तार से जानने के लिए देखें वीडियो...