#ChunaviGyan: जब एक लोकसभा सीट पर खड़े हो गए 11 चंदू
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव आने वाले हैं. ऐसे में चुनावी ज्ञान में हम आपके लिए दिलचप्स किस्से लेकर आते हैं. आज हम बता रहे हैं बेहद ही मजेदार किस्सा. इसमें छत्तीसगड़ की एक सीट से 11 कैंडिडेट सिर्फ चंदू नाम के उतरे थे. बहुत बड़ा कन्फ्यूजन जब हुआ तो देखिए जरा कि चुनाव कौन जीता. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था ये किस्सा.