#ChunaviGyan: क्या हुआ जब Amitabh Bachchan ने राजनीति के इस दिग्गज खिलाड़ी से मांगा आशीर्वाद?
May 11, 2024, 10:03 AM IST
40 साल पहले का किस्सा है. महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने शहर इलाहाबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे. तब राजनीति के दिग्गज खिलाड़ी हेमवती नंदन बहुगुणा उनके सामने मैदान में थे. चुनाव का वो समय लोगों को आज भी याद है, देखें ये वीडियो...