#ChunaviGyan: जब 17 घंटे की शिफ्ट में गोदरेज ने बनाया था भारत का पहला बैलट बॉक्स
Lok Sabha Election: चुनावी ज्ञान के इस एपिसोड में सुनिए जब 17 घंटे की शिफ्ट में गोदरेज ने भारत के पहले आम चुनाव के लिए तैयार किए थे बैलेट बॉक्स. किस कंपनी ने उठाया था ठेका और किन मुश्किलों के बाद तैयार हुए थे भारत के पहले बैलेट बॉक्स. ये जानकारी आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए दी जा रही है. इससे जी न्यूज बताना चाहता है कि आजादी के बाद भारत में कैसे चुनाव हुए और राजनीति में क्या-क्या बदलाव आए.