#ChunaviGyan: सांसद बने फिल्मी सितारों का चुनावी रिपोर्ट कार्ड
Lok Sabha Elections: चुनावी ज्ञान में सुनिए राजनीति में उतरे वो सितारे जो अपनी फिल्ड में तो जबरदस्त काम कर पाते हैं लेकिन राजनीति में क्या किया जरा ये सुनिए. क्या ये फिल्मी सितारे फिर एक बार जनता के बीच कुछ कमाल कर पाएंगे. या फिर पब्लिक निराश होगी. चलिए सुनिए इनके इस रिपोर्ड कार्ड से.