#ChunaviGyan: जब रैली करने आए दिलीप कुमार पर फैन ने फेंका जूता
Dilip Kumar: चुनावी ज्ञान के इस एपिसोड में सुनिए जब यूपी में कांग्रेस की एक रैली के दौरान फैन ने गुस्से में दिलीप कुमार पर जूता फेंक कर मार दिया. जी हां, अब उसने जूता क्यों मारा आखिर क्या वजह थी जानने के लिए फटाफट ये वीडियो देख लीजिए. चुनाव से पहले हम आपके लिए लेकर आते हैं मजेदार किस्से और कहानी. तो चलिए झटपट इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर दें.