एक वोट ने बदल दी सत्ता, नेता जी के बदल गए जज्बात
'एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू...' शाहरुख खान की फिल्म का यह डायलॉग तो आपको याद ही होगा. चुनाव का मौसम है और हम इस डायलॉग में सिंदूर की जगह वोट कर देते हैं. अब बताइए क्या आप एक वोट की कीमत जानते हैं? एक वोट सांसद या विधायक बनाने की पावर रखता है. जी हां, दो बार ऐसा हुआ जब एक वोट के अंतर से नेताजी विधानसभा नहीं पहुंच पाए. विस्तार से जानने ले लिए देखें वीडियो...