#ChunaviGyan: जब प्रणब मुखर्जी ने कहा था मैं हमेशा `PM` रहूंगा
Pranab Mukherjee: चुनावी ज्ञान के इस एपिसोड में सुनिए कैसे एक बार प्रणब मुखर्जी ने कहा था कि वो हमेशा PM रहेंगे. कैसे 2 बार प्रधानमंत्री बनते-बनते रह गए थे देश के ये राष्ट्रपति. चुनाव से जुड़े कई किस्से और कहानियां इस एपिसोड में हम आपके लिए लेकर आएं हैं. तो आज का ज्ञान अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.