#ChunaviGyan: जब चवन्नी-अठन्नी का चंदा मांगते थे नेता और 3-4 हजार में हो जाता था चुनाव...
Lok Sabha Elections: चुनावी ज्ञान में आज सुनिए कैसे नेता 3 से 4 हजार रुपए में चुनाव लड़ते थे. जहां आज पैसों की कमी की वजह से लोग चुनाव में खड़ा होना भी पसंद नहीं करते तब 1967 का वो समय था जब भूखे पेट तक लोग चुनावी रैली करने निकल जाते थे.