#ChunaviGyan: क्या है आइडिया ऑफ इंडिया? PM Modi ने भाषण में बताया इसका मतलब...
May 12, 2024, 09:31 AM IST
पीएम मोदी ने मंच से कहा कि भारत को विदेशी चश्मे से देखने वाली कांग्रेस को आइडिया ऑफ इंडिया के बारे में कुछ भी अंदाज नहीं है. कांग्रेस तो कहती है कि भगवान राम की पूजा आइडिया ऑफ इंडिया के खिलाफ है. जानिए क्या है आईडिया ऑफ इंडिया का असल मतलब...