Lok Sabha elections 2024: आखिर क्यों 1977 के लोकसभा चुनाव में सरकार ने टीवी पर चलवाई फिल्म `बॉबी`?
Mar 06, 2024, 11:36 AM IST
1977 देश में इंदिरा गांधी की सरकार थी. इमर्जेंसी के बाद अचानक चुनाव की घोषणा की गई और सरकार विपक्ष को कमजोर समझ रही थी. विपक्षी दलों की संयुक्त रैली की घोषणा हुई तो सरकार ने लोगों को रोकने के लिए बसें रोक दी और टीवी पर हिट फिल्म 'बॉबी' (Bobby Film) आने लगी. इसके बाद क्या हुआ वो किस्सा दिलचस्प है. आइए हम आपको चुनावी ज्ञान के इस एपिसोड में इसके बारे में बताते हैं...