वो कड़वा घूंट क्यों पीया नेहरू ने, चुनावी किस्से में जानें
ऐसे समय में जब CAA कानून यानी नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू हुआ है, बंटवारे के जख्म फिर ताजा हो गए हैं. हां, अब पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए गैर-मुस्लिमों को आसानी से नागरिकता मिल जाएगी. ऐसे में मन में सवाल उठता है कि काश! अखंड भारत रहता. दिल्लीवाले ट्रेन में बैठकर लाहौर आते जाते. कोलकाता वालों को ढाका जाने के लिए वीजा न लेना पड़ता. बंटवारे की परिस्थितियों को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े किए जाते हैं. विस्तार से जानने के लिए देखें वीडियो...