मुझ पर चिल्लाओ मत! ये अदालत है... सुप्रीम कोर्ट में किसपर भड़क उठे CJI Chandrachud
सुप्रीम कोर्ट में इलेक्टोरल बॉन्ड केस पर सुनवाई के दौरान गहमागहमी देखने को मिली. दो वकीलों की टोकाटाकी पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ का पारा चढ़ गया. उन्होंने भरी अदालत में दोनों को बुरी तरह फटकारा. मैथ्यूज को ऊंची आवाज में बोलता देख सीजेआई तमतमा गए. उन्होंने दो टूक कहा, 'मुझ पर चिल्लाइए मत! यह कोई नुक्कड़ सभा नहीं है. आप अदालत में खड़े हैं. अगर आप कोई आवेदन करना चाहते हैं, तो एक आवेदन दाखिल करें. देखिए वीडियो...