Delhi excise case: छठी बार बुलाने पर भी नहीं गए दिल्ली CM Kejriwal, कहा- `पहले कोर्ट के फैसले का इंतजार करे ईडी`
Arvind Kejriwal ED summons: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने छठी बार बुलावा भेजा. लेकिन, केजरीवाल नहीं गए. ऐसे में केजरीवाल ने मीडिया को कहा कि जो भी कानून है उनको हम जवाब दे रहे हैं. अब तो कोर्ट में केस है. तो जो भी नतीजे आएंगे इसका ईडी को इंतजार करना चाहिए कोई भी फ्रेश समन देने से पहले.