`हिमाचल में तो गिर गई हरियाणा का पता नहीं...` कट मोशन पर CM मनोहर लाल खट्टर का जवाब
राज्यसभा चुनाव के बाद सियासी जीत में काफी उलटफेर देखने को मिल रही है. . राज्य के 9 कांग्रेस विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की है, ऐसा सामने आया है. इसके बाद राज्य की सुक्खू सरकार पर भी संकट मंडरा रहा है. इस बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा बयान दिया. वे सदन में बजट के ऊपर दिए गए कट मोशन पर बात कर रहे थे. वहां विपक्ष ने कहा कट मोशन पर तो सरकार भी गिर जाती है. फिर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसके जवाब में कहा, 'हिमाचल में तो गिर गई है हरियाणा का पता नहीं.'