BJP विधायकों पर चिलाने लगे CM Nitish Kumar, ज़हरीली शराब पर विपक्ष का हल्लाबोल
Dec 14, 2022, 16:36 PM IST
बिहार के छपरा जिले में ज़हरीली शराब पीने की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई है. जिसपर मुख्य विपक्षी दल BJP ने शीतकालीन सत्र के दौरान CM Nitish Kumar को घेरा था. लेकिन नीतीश कुमार क्रोधित हो उठे और तू-तड़ाक पर आ गए.